Sixty Engineers get appointment letters

Top Stories

Recruitment is a complex process.In Jharkhand,many Departments such as Panchayati Raj and Human Resource Development had failed to fill up vacancies for long.

Unlike them,state Road Construction Department headed by its Principal Secretary Rajbala Verna has appointed 60 Assistant Engineers.All of them were handed over appointment letters by Chief Minister Hemant Soren today.

Soren handed over the appointment letters to them at ATI in Ranchi.Apart from Verma and Soren Jharkhand’s Agriculture Minister Yogendra Sao and others were present on the occasion.

A press release issued by public relations department in Hindi gave details of the meeting.These are as follows:

राज्य के सर्वागीण विकास में इंजीनियर अपनी अहम भूमिका को समझें और उसे निभाएं. आज यह बात स्कीपा में पथ निर्माण विभाग द्वारा नव नियुक्त सहायक अभियंताओं के नियुकित पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कही. मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त अभियंताओं से कहा कि सरकार की उम्मीदों और सोच को साकार करें. नर्इ तकनीक, नर्इ उर्जा, नर्इ सोच और नर्इ कार्य संस्कृति के साथ आप कार्य शुरू करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव विकास की धूरी होनी चाहिए. केवल शहरी क्षेत्रों के विकास से अव्यवस्था उत्पन्न होगी. विकास का रास्ता गांवों से होकर शहर की ओर बढ़े। गांवों में रह रहे लोगों को बुनियादी सुविधा और आवश्यक आधारभूत संरचना मिलेे. खेतों में खेती और सिंचार्इ हो. सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट है.

अभिंयताओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए. निजी और सरकारी अभियंत्रण में गुणवत्ता की दृषिट से एकरूपता हो या यह सुनिशिचत करें कि सरकारी अभियंत्रण की गुणवत्ता सबसे बेहतर हो – नर्इ हो आधुनिक सोच के साथ हो- गांव के विकास को प्राथमिकता देने वाली हो.

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अधिकारियों और कर्मियों को समय पर प्रोन्नति दी जाए. अविलंब ऐसे लंबित कार्य पूरे हो. किन्तु अधिकारी भी परस्पर दुराव आदि से उपर उठकर तय समय सीमा में अनुशासित रह कर कार्य करें. अनुशासन इतना प्रबल रहे कि कोर्इ भी आपके कार्य पर अंगुली ना उठा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कार्य के अनुरूप स्वयं को चुस्त दुरूस्त रखें. ऐसा ना हो कि आपकी कार्य क्षमता पर सवाल उठे. सभी अपने को अपने-अपने कार्यों के प्रति समर्पित करें.

सबके साझे प्रयास से राज्य का विकास होगा और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. समारोह को कृषि मंत्री श्री योगेन्द्र साव ने भी संबोधित किया. विषय प्रवेश विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने किया.

आज पथ निर्माण विभाग द्वारा निम्नलिखित नवनियुक्त अभियंताओं को नियुकित पत्र दिए गए –

  1. श्री अशिवनी कुमार
  2. श्री राम पद हाँसदा
  3. श्री विभूति नारायण सिंह
  4. श्री विशाल खलखो
  5. श्री प्रिय रंजन पाण्डेय
  6. श्री सत्येश चन्द्र देवगम
  7. श्री विवेक नन्दन
  8. श्री प्रमोद कुजूर
  9. श्री अजय कुमार
  10. श्री अमृत तोपनो
  11. श्री मंजय कुमार ‘अभिषेक
  12. श्री ओम प्रकाश बड़ार्इक
  13. श्री वरूण कुमार
  14. सुश्री अर्पिता अन्ना बारला
  15. श्री राजेश रंजन
  16. श्री विनय कुमार लाेंगा
  17. श्री जैनेन्द्र कुमार
  18. श्री अनुप रंजन लकड़ा
  19. श्री हर्ष सिन्हा
  20. श्री सुदीप किड़ो
  21. श्री नासिर तौहीद
  22. श्री हिमाँशू हुराद
  23. श्री वीर राघवन
  24. श्री प्रेमचन्द कुजूर
  25. श्री विक्रम प्रताप सिंह
  26. श्री देवेन्द्र भगत
  27. श्री आलेाक कुमार
  28. श्री डोमन मंडल
  29. श्री चंदन कुमार – 1
  30. श्री अजय तिर्की
  31. सुश्री अनामिका राय
  32. श्री कुलदीप कुमार मिंज
  33. श्री अमित सिंह
  34. श्री अंगद कुमार
  35. श्री अखिल कुमार
  36. श्री अमृत मिंज
  37. श्री दिपक कुमार
  38. श्री सरकार हाँसदा
  39. श्री विनित वत्सल
  40. श्री अजय कुमार
  41. श्री रविशंकर प्रभाकर
  42. श्री सुमन शेखर
  43. श्री सौरभ कुमार झा
  44. श्री अजय कुमार अनुज
  45. श्री मिथिलेश प्रसाद
  46. श्री कमलेश कुमार
  47. श्री राज रंजन
  48. श्री चंदन कुमार -2
  49. सुश्री ज्योति गुप्ता
  50. श्री चंदन कुमार – 3
  51. श्री सेलय हंस
  52. श्री बृजलाल मराण्डी
  53. श्री रविपद मांझी
  54. श्री जितेन्द्र कुमार सिंह
  55. श्री संजय कुमार
  56. श्री प्रदिप उरांव
  57. श्री संजीत भुर्इयाँ
  58. श्री प्रयाग कुमार सिंह
  59. अरूण कुमार सिंह
  60. श्री धर्मेन्द्र किशोर सिंह
  61. श्री विक्की रविश मुमर्ू
Pics by Ratan Lal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *