All round development is priority of govt,says Hemant Soren in Dumka

Top Stories

The state government is committed for all round development of Jharkhand.

Soren said this during his trip to Dumka today.He added that, not only Santhal Pargana but also Palamau,Garhwa and other backward areas of the state figured in his government’s agenda for development of Jharkhand.

A press release issued by public relations department in Hindi said as follows:

सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका परिभ्रमण के दौरान राजभवन में कही। उन्होंने कहा कि केवल संथाल परगना ही नहीं बलिक गढ़वा, पलामू एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए राज्य में बड़े-बड़े चेकपोस्ट छ: महीने के अन्दर लगाए जाएंगे। राज्य के हरेक भूमिहीन व्यकित को भूमि उपलब्ध करार्इ जाएगी। सभी रिक्त पदों पर नियुकित की प्रक्रिया शीघ्र शुरू किया जाएगा । किसी भी विकास कार्य में जिस व्यकित की जमीन जाएगी उन्हें उनका उचित मुआवजा दिया जाएगा। शहर में हुए हत्या की घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अन्दर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उग्रवाद समस्या को राष्ट्रव्यापी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना पड़ेगा।

विभिन्न संगठनों, राजनितिक दलों एवं स्थानीय लोगों द्वारा समर्पित ज्ञापनों पर उन्होंने उचित कार्रवार्इ करने को आश्वासन दिया।

Hemant Soren in Dumka

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *